गया बिहार शहर शेरघाटीशेरघाटी मानक से अधिक बालू उठाने पर बालू ग्रामीणों ने लगया रोक। बालू माफियाओं ने एवं पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किया मारपीट आधा दर्जन लोग घायल
आए दिन आप कहीं ना कहीं लड़ाई झगड़े के न्यूज़ सुनते होंगे । लेकिन आप यह कभी नहीं सुने होंगे कि बालू की वजह से मारपीट वह भी शेरघाटी पुलिस अधिकारी द्वारा यह कितना घिनौना और कितना घटिया काम है जो गांव के लोगों को परेशान किया गया मारा पीटा गया उनके गांव में घुसकर यह इस तरह के इस तरह के घटना पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया यह कितना शर्मनाक है
शेरघाटी के चांपी गांव बूढ़ी नदी से अधिक बालू उठाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया
तो शेरघाटी के दफेदार अधिकारियों द्वारा जमकर हुआ मारपीट स्थाई लोगों ने बताया है कि थाना के दफेदार कन्हाई सिंह और उनके पुत्र मुन्ना सिंह वहां बालू जांच के लिए अधिकारी आए हुए हैं।
मुन्ना सिंह और कन्हाई सिंह बरमा के रहने वाले हैं ।
चांपी गांव के रहने वाली सुनीता देवी ने सुनाई अपना दुखड़ा
उन्होंने कहा कि गांव में घुसकर पुलिस अधिकारी कन्हाई और मुन्ना सिंह द्वारा मारपीट और जमकर हमें लाठी से मारपीट किया गया
आपको बता दें कि वहां चांपी गांव के अलग-अलग लोग अपने-अपनी राय रख रहे हैं और शेरघाटी पुलिस को बोरा रहे हैं पुलिस को बुरा भला कह रहे हैं और बुरा भला क्यों ना करें क्योंकि उनको मारा गया पिता गया उनको चोट पहुंचाई गई जब के वह अपने हक के लिए लड़ रहे हैं कि आप यहां से मानक अधिक बालू ना उठाएं ।
अनीता देवी ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए
बताया कि मुन्ना सिंह द्वारा जो पुलिस अधिकारी हैं पुलिस अधिकारी जो कन्हाई लाल है उनके पुत्र हैं उन्होंने यह इस तरह का जमकर घटना मारपीट का इरादा करके आए थे और उन्होंने गांव के लोगों पर हमला कर दिया बुलाए थे उन्होंने कि आप यहां पर जाकर जांच कर ले अधिकारी द्वारा जांच आया है और गांव के लोग जमा हुए तो उनके साथ मारपीट किया गया लाठी चार लाठी उठाई गई यह कितना बहुत ज्यादा शर्मनाक है जो एक पुलिस अधिकारी द्वारा और वहां के लोग अस्थाई लोग ने यह जानकारी दी कि आम लोग आम नागरिक सिर्फ अपनी हक के लिए लड़ रहे हैं कि मानक यहां पर अधिक बालू ना उठाएं क्योंकि आए दिन वहां गांव में बालू की घटना इस तरह के कभी-कभी मिलते हैं क्योंकि बूढ़ी नदी से घाटी में यह घटना पारित हुई ।
यह न्यूज़
पब्लिक एप के रिपोर्टर अजीत कुमार द्वारा बताया गया है और इसे छाप है ताजा बिहार न्यूज़ ने आपको बता दे कि बिहार गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल की खबर है