Site icon Taza Bihar

Patna News today सोने का चैन लुटने वाला चोर पटना में पकड़ा गया।

सोना का चैन लुटने वाला चोर पटना में पकड़ा गया।

पटना न्यूज़ हिंदी
Patna News in Hindi

Patna News today शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अटल पथ पर महिला का सोने का चेन छीनकर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा की पिटाई और किया। पुलिस के हवाले खबर राजधानी पटना से है,

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के  एक महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भाग रहे चोर ।

जहां को बता दें। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के  एक महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और की जमकर पिटाई और फिर उसके बाद किया। पुलिस के हवाले बता दें कि गिरफ्तार चोर का नाम कृष कुमार है। वह शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला जा रही थी तभी पीछे से या बाइक से चेन छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था। ( बिहार ज़मीन सर्वे में क्या क्या दस्तावेज लगेंगे। खुद से समझें।)

स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस चोर को गिरफ्तार कर उसे आगे की पूछताछ पुलिस कर रही है।

Patna News पटना न्यूज़ हिंदी में ये भी पढ़ें भी पढ़ें 

Exit mobile version