Patna Bihar Metro News पटना में कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रैन

पटना में कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रैन ।

पटना में कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रैन
पटना बिहार मेट्रो रेल न्यूज़

 

Patna Bihar Metro News बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो जल्द रफ्तार से दौड़ने लगेगी और उम्मीद यह भी है कि अगले साल से लोग यहां मेट्रो में सफर कर पाएंगे जिसके लिए तेजी से काम को पूरा किया जा रहा है साथ ही बचे हुए कामों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं नगर विकास मंत्री नितिन नवीन की माने तो मेट्रो निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर 2025 तक इसकी शुरुआत होने की संभावना है ।

बिहार में मेट्रो स्टेशन रूट क्या होगी

मेट्रो का बैरिया बस टर्मिनल से लेकर मलाही पकड़ी तक रूट होगा इन दोनों जगहों के बीच करीब 24 स्टेशन पड़ेंगे साथ ही 6.4 किमी मीर लंबा एलिवेटेड रूट होगा इस मेट्रो रूट पर पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे पिलर निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है इस परियोजना में दो कॉरिडोर का निर्माण होगा उम्मीद है कि साल 2025 तक मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा सरकार की योजना है कि 2025 में एक फेज को शुरू कर दिया जाए जिसको लेकर लगातार काम चल रहा है और हर तीन महीने पर अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा भी की जा रही है ऐसे में उम्मीद है कि साल 2025 में एक फेज को चालू किया जा सके

Leave a Comment