Site icon Taza Bihar

Neet Paper Leak मामला राहुल गांधी ने लोकसभा में मुद्दा उठाया ओम बिरला ने माइक बंद कर दिया

Neet Paper Leak मामला राहुल गांधी ने लोकसभा में मुद्दा उठाया ओम बिरला ने माइक बंद कर दिया

Neet Paper Leak Loksabha ओम बिरला ने Rahul Gandhi का माइक बंद कर दिया

नीट पेपर लीक मामले में राहुल गांधी ने जैसे ही सदन में आवाज उठाई तो उनका माइक बंद कर दिया गया यह यह वीडियो पूरी तरह से ट्रेंड कर रही है यूट्यूब और सोशल मीडिया के ट्विटर और भी प्लेटफार्म पर फेसबुक यह सारे जगह पर यह वीडियो बहुत ट्रेंड कर रही है और बहुत सारे छात्र इस पर अलग-अलग अपना राय रख रहे हैं कि निहायत घटिया हरकत है कि जो देश की सबसे बड़ी कार्रवाई और सबसे बड़ा सदन जहां पर सही बात रखनी चाहिए उसे पर जो देश में जो चल रहा है जो छात्रों के बीच देसी एक उनका माइंडसेट बन रहा है कि हमारे साथ यह क्या हो रहा है और उसे पर भी और इस तरह की सरकार हरकत करेगी और जो देश के सबसे बड़ी स्पीकर जून की बात सराहनीय होती है वह अगर लोकसभा में इस तरह की हरकत दिखाएंगे तो छात्र तो और भी नाराज हो जाएंगे।

छात्रों कहना है कि सदन की सबसे बड़ी कार्रवाई में अगर सही मुद्दे पर बात बोली जाएगी और उसे पर माइक बंद कर दिया जाएगा चाहे किसी भी पार्टी की तरफ से यह बात बयान की गई हो लेकिन अगर जो देश में सबसे बड़ा मुद्दा है नीट पेपर लीक नीट पेपर लीक इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार में भी जो लोग इसके साथी हैं उसे पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तो इसका उल्टा देखने को मिला यह सही नहीं है बिरला और धनखड़ बहुत नीच हैं, इसमें अब कोई शक नहीं !

Neet Paper Leak नीट पेपर लीक मामलेNeet Paper Leak नीट पेपर लीक मामले में सरकार कितने लोग को क्या गिरतफर

नीट पेपर मामले में सरकार ने भी सख्त कार्रवाई करी है कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और कुछ लोग अभी भी फरार हैं जैसे। NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में पुलिस और ईओयू टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. इस कांड के बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एक-एक कर अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 13 पटना तो 6 झारखंड से गिरफ्तार हुए हैं. अब पुलिस मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन वह सारे दवा है सरकार का क्यों सारे लोगों को पकड़ लिया जाएगा अब देखिए सरकार कितना खराब उतरती है छात्रों का भी जो विरोध है उसको भी जोर-जोर से छात्र अभी भी जारी रखे हुए हैं और कर रहे हैं क्योंकि उनकी जीवन का एक डॉक्टर बनने का सपना है वह चूर कर दिया जाता है तो यह कोई भी छात्र अपनी आवाज तो बुलंद करेगी और यह सही भी है करना भी चाहिए तो यह सरकार पर भी आवाज उठाता है कि वह सख्त कार्रवाई करें इस पर इस मामले में क्योंकि नित जैसा परीक्षा अगर जो बड़े लेवल पर की जाती है तो इससे हमारे देश पर भी प्रभाव पड़ता है हमारे स्टूडेंट हमारे छात्र से अलग-अलग रवैया जाता है जिससे बाहर के मुल्कों में भी पढ़ने वाले लोग और जानने वाले लोग इससे देश की देश भी छाती खराब होती है देश की इमेज खराब हो जाती है ।

लोकसभा में ओम बिरला सभी सदन के लोगों को 1 मिनट के लिए वक्त दे रहे थे तो हो सकता है कि राहुल गांधी के माइक इसी वजह से बंद कर दिया गया हो यह भी बात हो सकती है और ओम बिरला के ऊपर एक बहुत ज्यादा रिस्पांसिबिलिटी है वह ज्यादा जिम्मेदारी उठाने के लिए उनके ऊपर बोझ गया है तो उनको भी यह सब चीजों को देखकर सही समझ कर कि देश में क्या चल रहा है  जो देश की जो बातें हैं उसको रखने में जो लोग रख रहे हैं उनकी बात को सुनना भी चाहिए और  हाईलाइट भी करनी चाहिए तो हम बिरला साहब से यही उम्मीद करते हैं। ताज़ा बिहार ताजा है ज़िंदगी

 

Exit mobile version