Madhubani news मधुबनी में आंचल अधिकार ने रोड़ पर चलाए JCB सफाई अभियान।

मधुबनी में आंचल अधिकार ने रोड़ पर चलाए JCB सफाई अभियान।

Madhubani news
Madhubani news hindi


Madhubani news मधुबनी रहिका प्रखंड क्षेत्र के चंदशेनपोर गांव में जेसीबी के माध्यम से अंचलाधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण बताते चलें। गुड़गांव में ग्रामीण सड़क पर दीवार बना दिया गया था , जिससे ग्रामीणों को भी आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव। ओके जहां पर उन्होंने निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सड़क पर दीवाल से गिरकर अतिक्रमण कर लिया है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, राजेश पदाधिकारी, अर्चना कुमारी एवं अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। जहां पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया।

Leave a Comment