Site icon Taza Bihar

K k pathak news : 15 जून तक करना होगा सभी स्टूडेंट को यह काम

tazabihar.com

kk pathak

केके पाठक ने इस बार सभी स्टूडेंट्स को दे दिया टेंशन, 15 जून तक करना होगा सभी स्टूडेंट को यह काम :

बता दें कि शिक्षा विभाग से दिए गए निर्देश के मुताबिक वैसे स्कूल जहां आईसीटी लाइव स्थापित है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा एंट्री संबंधित स्कूलों में ही कराए जाएंगे। बता दें कि यदि इन स्कूलों में नामांकित स्टूडेंट की एंट्री पूर्ण हो जाते हैं तो निकटतम स्कूलों को भी उसे स्कूल से संबंध कर डाटा एंट्री कराए जाएंगे।

आप सभी स्टूडेंट्स को बता दे कि प्रखंड संसाधन केंद्र रोस्टार तैयार कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर एव मानव बल रखकर कर संपन्न कर पाएंगे।

बता दें कि सभी मास्टर ट्रेनर को स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को यह परीक्षण मार्च के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए थे।

KK Pathak News  

आप सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि शिक्षा विभाग के अध्यक्ष के केके पाठक ने इस शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा एंट्री कार्य पूरा करने का निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। ऐसे में इसके अनुपालन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं।

ye blue line bhi padhe   

Exit mobile version