Gaya news गया के चाकन थाना के कब्रिस्तान के समीप अवैध हथियार तीन आरोपी गिरफ़्तार .
गया के चाकन थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के करीब अवैध हथियार को जप्त किया गया जिसमें तीन आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया और अवैध कारतूस और भारी मात्रा में गण और दो बाइक और मोबाइल को भी जप्त किया गया यह ssp द्वारा गठित SIT की टीम ने इसे सरंजम दिया और प्रेस वार्ता में पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने अवैध हथियार बेचने वाले पर सख़्त करवाई की ।
Gaya Police पुलिस ने यह जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में चाकन थाना के प्रेशर में एसपी अनवर जावेद ने यह जान यह जानकारी दी है कि उन्होंने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिल रही थी और गुप्त रूप से हमने यह कार्रवाई भी की जिसमें हमें चाकन के करीब ही कब्रिस्तान के करीब ही दो तीन आरोपी को हथियार बनाते हुए हमें रंगे हाथ पकड़ा ।
SSP ने एसआईटी की टीम का गठन किया सूचना मिलते ही और सशस्त्र जवान को शामिल किया गया कि उन लोगों से जो क्रिमिनल कर रहे हैं अवैध तस्करी कर रहे हैं उन लोगों से निपटने के लिए ।
कब्रिस्तान के समीप अवैध हथियार
कब्रिस्तान के समीप अवैध हथियार की जानकारी गुप्त रूप से हमें यह सूचना मिली थी कि चाकन थाना के कब्रिस्तान पास यह अपराधी कर अंजाम अवैध हथियार बेचने का कारोबार करते हैं और हमने फिर गुप्त रूप से यह यह प्रक्रिया पूरा किया