गया में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से बाहर।
Gaya bihar news गया से फिर से रेल हादसे की खबर सामने आ रही है जी हां बिहार के गया धनबाद रेलखंड पर रेल हादसा हो गया है एनएच 8 रसूलपुर फाटक के पास रविवार को मालगाड़ी के आठ डिब्बे बे पटरी हो गए मालगाड़ी पर कोयला लदा हुआ था मालगाड़ी की आठ बोगियां पटरी से उतर गई इस घटना से एनएच 82 मुख्य मार्ग नवादा रसूलपुर रेलवे फाटक पर आवागमन भी बाधित हो गया है एनएच ब पर कई गाड़ियां फंस गई हैं खबरों के मुताबिक मालगाड़ी की आठ बोगियां पटरी से उतरी हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज आवाज के साथ मालगाड़ी की बोगियां बे पटरी हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव दल
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं रेलवे लाइन को दुरुस्त करने और यातायात बहाल करने का काम जारी है हाल फिलहाल के दिनों में रेल हादसों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है इससे पहले इसी महीने की 9 अगस्त को कुशल रेलवे अंडरपास के पास सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही टैंकर ट्रेन बीटीपीएन की पांच बोगी बेपरी हो गई थी ।
इस दुर्घटना में हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है बेपरी हुई बोगियां कोयले से लदी हुई थी जिससे ट्रैक पर कोयला बिखर गया है इससे एनएच 82 पर आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया है और वाहन फंस गए हैं खबरों की माने तो मालगाड़ी बंधुआ स्टेशन से नवादा की ओर जारही थी उसी ट्रैक पर मानपुर से रसूलपुर गुमटी के पास यह हादसा हुआ ।
TAZA Bihar news Ye bhi padhe https://tazabihar.com/gaya-news- गया-के-चाकन-थाना-के-कब्रि/