Site icon Taza Bihar

Gaya में हाई temperature से तीन लोगों की मौत।

बिहार राज्य गया शहर  में हाई temperature की चपेट मे तीन  लोगों की मौत की खबर सामने आई है ।

गया टाउन सीडी ब्लॉक : गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ती गर्मी की वजह से तीन मरीजों की मौत  हुई अलर्ट जारी अस्पताल के अधिकारी बिनोद शंकर ने बताया है के सभी मरीजों Quick इलाज कराया जा रहा है और सभी को अलग अलग बेड का इंतजाम किया गया है 48 बेड का इंतजाम किया गया है और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए बताया जा रहा है ।

आप को बता दें कि बिहार में इस बार गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है इस क़दर गरम हवा शायद ही कभी बिहार में देखी गई हो जिस क़दर 2024 में देखी गई

  1. Gaya temperature :
  2. दिन में 46 – 48 digree

आप ब्लू लाइन पर क्लिक कर के देख सकते हैं की किस कदर गर्मी पूरी तरह से बिहार के सभी जिला को अपने चपेट में ले लिया है ।

ऐसे तो भारत के अक्सर राज्य में गर्मी अपनी पोरी शिद्दत से हाहाकार मचा रही है और कुछ राज्य में बारिश से राहत भी मिल रही है ,

8 जून तक बिहार में भी सराकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है गर्मी वजह से कई बच्चों की जान चली गई बिहार न्यूज़ में इस की खबर आप पढ़े होंगे दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर ने अखबार के पहले पन्ने पर इस बात को हेडलाइन बना कर पेश किया है

ये खबर पब्लिक न्यूज़ एंकर अजीत कुमार ने बताया है ताज़ा बिहार न्यूज़ ने गया के गांव में जा कर पता क्या तो पता चला कि गर्मी से लोग बेहाल हैं और गांव के लोग पेड़ के नीचे बैठ कर गर्मी मौसम का मज़ा ले रहे हैं ताज़ा बिहार ने बताया के आप के शहर में टीन लोगों की गरमी की वजह से मौत हो गई है तो वो कहने लगे हम कहां जाए हमारे पास Cooling fan यानी कुलर नहीं है और ना है AC जिस की वजह से हम पेड़ की छांव में बैठ जाते हैं।

गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारी बिनोद शंकर ने बताया है कि मरीजों को प्रॉपर ईलाज क्या जा रहा है जिस से मरीजों को गरमी से राहत मिले .

Exit mobile version