Site icon Taza Bihar

Career करियर का चुनाव कैसे करे , या खुद करें या पैरेंट्स

Career करियर का चुनाव कैसे करे , या खुद करें या पैरेंट्स

Career choose करियर चुनते वक्त हम बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी करियर चुने कीधर जाएं क्या करें और हमारे पेरेंट्स का भी दबाव होता है कैरियर कैरियर बनाते समय और  वह चाहते हैं वह करें मेरा बच्चा जिसमें ज्यादा पैसा हो ज्यादा शोहरत हो और उसी में धकेल धकेला रहते हैं यह भी बहुत सारे लोग पेरेंट्स ऐसा भी करते हैं तो करियर चुनते वक्त हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि केरियर एक पूरी जिंदगी का पूरी जिंदगी गुजारना होता है जिस तरह शादी होती है इस तरह करियर भी है और वह चीज चुनना चाहिए जिसमें दिली जज्बा हो दिली लगाओ तभी हम वह काम कर सकते हैं वरना बहुत मुश्किल हो जाता है आगे चलते-चलते ।

 

करियर चुनते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए ।

  1. सबसे पहले अपनी नियत को पाक रखें नियत अच्छा बनाएं किसी काम को करते वक्त नियत अच्छा रखना यह बहुत जरूरी है तभी दिल लगेगा वह काम करने में अच्छा भी लगेगा नेकी और सालेह इंसान बनकर कुछ भी काम करना है नियत पाक रखना है क्योंकि हम इंसान हैं जानवर नहीं है ।
  2.  वह काम करें जिसमें आपको संतुष्टि होती हो दिली लगाओ हो आपको वह काम आता हो बेहतरीन तरीके से करना आता हो और आपको वह अच्छा लगता हूं तभी वह काम आप कर सकेंगे यह  पॉइंट जरोरी है और इंपॉर्टेंट पॉइंट है
  3. ऐसा करियर चुने जिसमें लोगों को फायदा पहुंचता हूं क्योंकि हम इंसान है अपनी जात से अगर लोगों को फायदा नहीं पहुंचेगा तो वह काम करने से क्या फायदा इसीलिए भी इसीलिए कोई भी कम करें तो उसमें यह ध्यान रखें कि उसमें लोगों को फायदा जरूर पहुंचता हूं सिर्फ अपना फायदा ना देखें बल्कि लोगों का फायदा भी देखें इससे आपको दिल में संतुष्टि पैदा होगा नेकी का भाव पैदा होगा जिससे आपको एक अच्छी विचरण अच्छी दिल्ली महसूस दिल में एक अच्छा फीलिंग पैदा होगा जिससे आपको एक संतुष्टि मिलेगी ।

  4  मेहनत की कमाई यानि हलाल रिज्क वाला करियर चुने कोई भी कम करें हल अपने हाथों की कमाई खाएं लोगों से नोज कसोद के किसी का हक मार के कभी भी ना खाना चाहिए अगर सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी हो कोई भी काम कर रहे हो रिश्वत न खाएं धोखा ना दें यह इन बातों को ध्यान में रखकर इंसान को एक बेहतर करियर का चुनाव करना चाहिए ।

चाहे आप मुसलमान हो चाहे हिंदू हो Career बनाते समय ध्यान रखें।

यह सब धर्म की किताबों में आता है यह सारे चीजों को ध्यान में रखना चाहिए हमेशा नियत पाक रखना चाहिए लोगों को फायदा देखना चाहिए रिश्वत से बचना चाहिए यानी हलाल रिज्क  मेहनत की कमाई यह मुस्लिम में बहुत ज्यादा इसके चलन है जो अच्छी बात है होना भी चाहिए और और भी धार्मिक किताबों में यह सारी चीजों को मिलता है तो अपने बच्चों को अगर आप पेरेंट्स है तो इस बात इन बातों को ख्याल में रखकर उनकी दिली भावनाओं को ख्याल में रखकर उनका करियर चुना चाहिए और कभी भी जोर  जबरदस्ती से किसी को कैरियर थोपना किसी पर चाहे बच्चा हो चाहे अपनी औलाद हो चाहे दूसरी की औलाद हो यह कर लो वह कर लो यह सारी चीज़ बकवास है हमेशा यह अच्छी उसके अंदर क्या स्किल है क्या चीज में उसका दिल लगता है काम करता है अच्छा परफेक्ट है 100% अपना देता है तो यह सारी चीजों को ध्यान रखकर अगर कैरियर बनेगा तो कभी भी आपको बाद में पछतावा नहीं होगा ।

पैरंट्स अपने बच्चों का कैरियर बनाते समय किन बातों को ध्यान में रखना चहिए।

पेरेंट्स को चाहिए कभी भी अपने बच्चों पर करियर थोपना नहीं चाहिए कि बेटा मैंने यह किया मैंने सरकारी नौकरी की तुमने भी करना है तुमने भी यह करना है अगर उसका दिल नहीं कर रहा है तो कर भी लगा तो बाद में पछताएगा ऐसा ही होता है क्योंकि इंसान है हम हम जानवर नहीं है क्या आप जो भी हमें हमारे ऊपर लात दीजिएगा हम चलना शुरू कर देंगे तो पेरेंट्स को भी इस बटन इन बातों का ख्याल रखना चाहिए उनके दिल का उनके स्किल का उनकी दीदी लगाओ का कि वह किस में ज्यादा अपने आप को बेहतर समझते हैं कौन काम करते हैं तो 100 का 100% देते हैं और यह सारी चीज को पेरेंट्स अगर ध्यान में रखेंगे कि उसका करियर है उसकी जिंदगी है वह क्या चुना चाहता है वह क्या उसको पसंद है हम सब जानते हैं लेकिन फिर भी हम पैसे देख कर की पैसा इसमें ज्यादा है उसमें काम है और ऐसा सोचकर वह करियर तुम लोगों करियर चुन लो ऐसा करते हैं तो इससे हमारा एक अलग हमें दिमाग दिमागी टॉर्चर पहुंचता है मेंटल हेल्थ यानी बच्चों पर ज्यादा पहुंचता है यानी उसके मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो जाती है तो यह सारी चीजों को ध्यान में रखकर पेरेंट्स को भी चाहिए उसका करियर बनाएं।

Exit mobile version