केके पाठक की New Rule
निरीक्षण कर्मियों को एक दिन में कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपनी है. निरीक्षण कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन कम से कम सात सरकारी स्कूल और तीन निजी स्कूलों का निरीक्षण करें. जिले में कक्षा एक से आठवीं में करीब 3500 स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. मगर इनमें से मात्र 856 स्कूलों ने इ-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. जिन निजी स्कूलों ने इ-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया या फिर यू- डायस कोड जेनरेट नहीं कराया है, वैसे स्कूल प्रबंधकों पर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी
- 1 रिपोर्ट रोज भेजने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने प्रखंड के निजी स्कूलों की समीक्षा रिपोर्ट प्रतिदिन भेजे. फिलहाल एक निरीक्षण कर्मी को सात सरकारी और तीन निजी स्कूलों का निरीक्षण करने लक्ष्य दिया गया है. ( संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी )
- जिन निजी स्कूलों ने इ-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया या फिर यू- डायस कोड जेनरेट नहीं कराया है, वैसे स्कूल प्रबंधकों पर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी. निजी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान किन-किन मानकों की जांच करनी है, इसका भी फॉर्मेट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है.
- फॉर्मेट में कुल 15 कॉलम हैं, जिन्हें भर कर उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निरीक्षण कर्मियों को सौंपनी होगी. फॉर्मेंट में स्कूल में आरटीइ के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों की डिटेल, यू-डायस कोड, इ-संबंधन
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, कुल शिक्षक और कर्मियों की संख्या, स्कूल की ओर से संचालित किये जाने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन, वाहन मानक, ड्राइवरों की संख्या और प्रमाणपत्र, ग्राउंड स्पेस आदि की रिपोर्ट निरीक्षण कर्मियों को देनी होगी.
केके पाठक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांगों की सुविधा पर नजर
निजी स्कूलों में पढ़ने आने वाले हैंडीकैप विद्यार्थियों के लिए रैंप, रेलिंग और व्हीलचेयर की व्यवस्था स्कूल में है या नहीं इस पर भी निरीक्षण कर्मियों की नजर रहेगी. इसके साथ ही बस या वैन में विद्यार्थियों के सुरक्षा मानकों की भी जांच निरीक्षण कर्मी करेंगे. बस में फर्स्ट एड बॉक्स, बस की खिड़की में रॉड लगे हैं या नहीं, इसके लिए फॉर्मेट में ट्रांस्पोर्टेशन का अलग से कॉलम दिया गया है. गर्ल्स कॉमन रूम में लगे बेड और बेडशीट की भी जांच की जायेगी.