जम कर बरसे अपने बयान के अंदाज में नीतीश कुमार।
नीतीश कुमार ने कहा
ब्रॉट टू यू बाय आईटीसी सनराइज मसाले स्वाद बिहार का हमसे गलती किया दो बार हम कभी उन लोगों को साथ किए और फिर बाद में हटा दिया अब हम कभी इधर उधर नहीं जाएंगे नमस्कार बिहार तक देख रहे हैं आप आपके साथ मैं हूं आशीष अभिनव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है सब कोई इस बात का इंतजार कर रहे थे कि तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिर कब बोलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और आरजेडी में जान के सवाल पर बड़ा बयान दिया है आप पहले वाले क्या करते थे कुछ करते थे अभी तक जितना बढाई दे अब आजकल मीडिया वाले आप लोग हैं सबका खूब छप करते हमसे गलती किया दो बार हम कभी उन लोग को साथ किए और फिर बाद में हटा दिए हम कभी इधर उधर नहीं जाएंगे हम लोग शुरू से साथ थे बताइए ना मेरा रिश्ता था 1995 से बीच में कभी दो बार इधर उधर हुआ हुई और अब कभी इधर उधर नहीं होगा होगा लेकिन अगर देख लीजिए कभी कोई काम किया था जी लोग लेकिन झुठे उ सबके पर्चा छपता रहता आजकल देखते हैं बिहार के अखबार में दिल्ली के अखबार में भी छपा रता कोई काम किया है क्या जो भी काम किया है हम ही लोग एक साथ थे हम लोगों ने दोनों ने मिलकर के सारा काम किया है य और उसी के चलते हुआ लोग अपना इधर से उधर जो भी लिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अब दोबारा कभी आरजेडी में नहीं जाएंगे दो बार गलती से चले गए थे अब यह गलती दोबारा नहीं होगी बीजेपी के साथ मिलकर ही बिहार को आगे बढ़ाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह बयान तब सामने आया है जब इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि क्या चाचा और भतीजे के बीच में कोई सियासी खिचड़ी पक रही है .