देवर ने अपनी भाभी के साथ की मारपीट पुलिस भी हैरान।
Jahanabad News जहानाबाद के सब्जी मंडी के समीप एक देवर ने अपनी भाभी के साथ की मारपीट गंभीर अवस्था में महिला को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
जहानाबाद के सब्जी मंडी देवर ने भाभी को लोहे से मारा न्यूज़।
जहानाबाद के सब्जी मंडी से ये मामला सामने आया है। जहां के रिश्ते की मर्यादा को लांग कर एक देवर ने अपने भाभी साथ बहुत बुरी तरह से मारपीट की उसके बाद गंभीर अवस्था में घायल महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भारती कराया गया है
घटना के संबंध में महीला ने बताया कि मेरे देवर का नाम लक्ष्मण सरूगा है जो अक्सर हमारे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया करता है। मैं छोटी सी दुकान लगाकर सिंगर और पोजा का सामान बेचते हों और यह बात भी मेरे देवर को ना गवारा गुजरती है इसी को लेकर उसने आज लोहे से मेरे मुंह पर हमला कर दिया जिससे कि मेरे चेहरे पर छह टाके आए है। सदर अस्पताल में इलाज जारी है और महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है