महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में सफर चले महिला यात्री का 6 महीने का मासूम व चोरी हो गया ।
गया न्यूज़ महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में सफर चले महिला यात्री का 6 महीने का मासूम व चोरी हो गया । रेल थाना में दर्ज कराया। जीरो एफआईआर हिरासत में रहने वाली शिवानी कुमारी ने बताया छह महीने के बच्चे का इलाज करने दिल्ली से गया लौट रही थी। इसी दौरान हो गई चोरी। इन दिनों के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों के द्वारा राजेश कुमार ने बताया महिला ने बताया कि हम पूरे ट्रेन में भर बोगी पर देखा लेकिन कहीं पर भी हमें बच्चा नजर नहीं आया ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए लेकिन हमें एक बाबा मिले वह हमें बता रहे हैं कि वहां हमारा बच्चा ठीक है वहां हमारा बच्चा ठीक है दूध पी रहा है लेकिन वहां भी कुछ भी वह ढोंगी बाबा है कुछ भी ऐसा नहीं है तो मैं परेशान हो गई महिला का कहना है कि मैं परेशान हो गई और फिर एफआईआर दर्ज कराया गयागया है अब देखिए इसके बाद हमें हमारा बच्चा वापस मिलता है कि नहीं ।
Gaya news today Gaya bihar news गया में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से बाहर।