Ranchi Jharkhand news हेमंत बिस्वा ने बीजेपी को नसीहत कर दिया झारखण्ड में जीत तभी मुमकिन है जब चंपई सोरेन साथ है।

हेमंत बिस्वा ने बीजेपी को नसीहत कर दिया झारखण्ड में जीत तभी मुमकिन है जब चंपई सोरेन साथ है।

Ranchi Jharkhand news  दिल्ली के एयरपोर्ट पर सुबह से ही एक नेता का इंतजार था वह नेता थे झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन जो कोलकाता से दिल्ली पहुंचे प्लेन से बाहर निकले तो पत्रकारों के सवाल सामने थे पूछा गया कि आप बीजेपी में शामिल होने आए हैं जवाब क्या मिला सुनिए क्या बीजेपी जाएंगे बीजेपी जॉइन करने का प्लान सर सब

Ranchi Jharkhand news
Ranchi Jharkhand news

 

दरअसल चंपई सोरेन झारखंड की सबसे बड़ीआदिवासी जाति संथाल से आते हैं

दरअसल चंपई सोरेन झारखंड की सबसे बड़ीआदिवासी जाति संथाल से आते हैं और सूबे की कुल आबादी में करीब 66 फीदी आदिवासी ही हैं  इसमें 32 फीदी भागीदारी संथाल समाज की है  चंपई सोरेन की गिनती प्रभावशाली संथाल नेताओं में होती है इसके अलावा चंपई सोरेन जिस कोल्हान रीजन से आते हैं वहां की 18 आदिवासी बाहुल्य को इस इलाके में काफी नुकसान न उठाना पड़ा था यही वजह है कि बीजेपी और चंपई सोरेन के बीच बात बन सकती है बहरहाल अब देखना यह है कि चंपई सोरेन का बीजेपी में जाने को लेकर सस्पेंस कब खत्म होता है । 

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने चंपई सोरेन पर बहुत बड़ा बयान दे दिया ।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने चंपई सोरेन पर बहुत बड़ा बयान दे दिया क्या कहा उन्हीं की जुबानी सुनिए सपाई सुरेंद्र जी का साथ मैं खुद चाहता हूं कि वह बीजेपी में आए और हमें ताकत दे लेकिन वह इतना बहु इतना बड़ा लीडर है उनका बारे में मुझको टिप्पणी करना ठीक नहीं लगते हैं अगर वह दिल्ली में आए हैं तो कोशिश करेगा बातचीत करने का भी लेकिन ऐसे तो मेरा इनडायरेक्ट डायरेक्ट बात होते हैं लेकिन कभी मैं उनका साथ पॉलिटिकल बात नहीं किया हूं आज तक पा से महीना से ही मेरा कभी-कभी बात सत होते रहते है लेकिन मैं कभी पॉलिटिकल बात नहीं करता हूं लेकिन उसको लगता है अभी समय आ चुका है थोड़ा बहुत राजनीति का बात भी करना तो असम के सीएम बोल रहे हैं कि वह चाहते हैं कि चंपई सोरेन बीजेपी में आए और उसकी ताकत को और बढ़ाए एक तरह से हेमंत विश्व शर्मा ने झारखंड के पूर्व सीएम को बीजेपी में आने के लिए दावत दे दी है साथ ही साथ बीजेपी को भी चंपई सोरेन की अहमियत का अंदाजा करा दिया कि वह झारखंड के इतने बड़े नेता हैं कि उनके आने से बीजेपी को आने वाले चुनाव में फायदा होगा ।

 

Leave a Comment