Jahanabad News कोल्कता रेप मर्डर केस डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से एक लौते 5 साल के ऋषिकेश की मौत।
Jahanabad News सदर अस्पताल में एक मासूम की मौत कोलकाता रेप मर्डर केस में सारे डॉक्टर हड़ताल पर जाने की वजह से सदर अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं रहने की वजह से एक मासूम ऋषिकेश एक किसान का बेटा इकलौता बेटा की हुई मौत
ऋषिकेश का उम्र 5 साल ऋषिकेश रहने वाला निवासी रामकुंडीहा पंचायत पिंजोरा ऋषिकेश के आसपास में रहने वाले कुणाल कुमार ने बताया कि ऋषिकेश सुबह ठीक-ठाक लग रहे थे लेकिन उसकी तबीयत खराब होने की वजह से हमने सदर अस्पताल में उसको भर्ती कराया लेकिन यहां कोई डॉक्टर नहीं रहने की वजह से हमें एक घंटा दो घंटा इंतजार करने पड़ा और इसकी वजह से हमारे एक मासूम एक लौटे इकलौते किस का बेटा मनीष कुमार जैन के पिता है उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई ।
ऋषिकेश की मां के हालात
इस फोटो में जो जो औरत नजर आ रही है वह उनकी मां है यानी ऋषिकेश के मन है वह अपनी छाती को पीट-पीट कर अपनी किस्मत को खुश रहिए और कह रही है कि यह क्या हो गया हमारे साथ और वह डॉक्टर पर खूब चिल्ला चिल्ला कर हो उनको बताएं दे रही है कि तुमने यह हमारे साथ क्या कर दिया डॉक्टरों की हड़ताल होने की वजह से क्योंकि कोलकाता मर्डर केस में सारे पूरे हिंदुस्तान में इसकी प्रभाव देखी जा रही है और जिसकी वजह से डॉक्टर हड़ताल पर है तो इससे कोई खास अच्छा पैगाम नहीं जा रहा है इससे आम लोग आम नागरिक जो बीमार पड़ रहे हैं उन लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है।