बिहार की ताजा खबर
अरवल
भोजपुर के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया ।
बिहार की ताजा खबर में यह खबर आ रही है कि एक बहुत बड़े क्रिमिनल जो अरवल जिले भोजपुरी के इनामी अपराधी इनको इनामी अपना पुलिस की तरफ से इनको इनामी अपराधी माना जाता है यानी जो इनको पड़कर पुलिस को हवाले कर दे उसको पुलिस की तरफ से ही नाम इनाम अपराद यानी बहुत बड़ा क्रिमिनल तेजू यादव को गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने नवादा गांव में यू एस ए ( USA ) पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार कितनी बड़ी कितनी बड़ी खुशी की बात है अरवल भोजपुर जिले को जो परेशान करके रखा था पुलिस को परेशान और और मारपीट में और हत्याकांड में और डकैती में इसको खूब माना जाता है तो यह बहुत बड़ी यह बहुत बड़ी खुशी की बात है क्योंकि अवाम को भी जो लोग हैं वहां पर रहने वाले उन सबको परेशान करके रखा था ।
अरवल भोजपुरी के इनामी अपराधी तेजू यादव को सूचना देते हुए इस संबंध में एसपी S P राजेंद्र कुमार भिन्न जानकारी
अरवल भोजपुरी के इनामी अपराधी तेजू यादव को सूचना देते हुए इस संबंध में एसपी S P राजेंद्र कुमार भिन्न जानकारी देते हुए कहा भोजपुरी अरवल जिले में तेजू यादव पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था एसपी राजेंद्र कुमार भिन्न ने कहा कि तेजू यादव को नवादा में जमीन नापी के दौरान के अनुसार हमने उसको पकड़ने के लिए चले गए और जाकर छापामारी कर दिए जिससे हम एक बहुत बड़े अपराधी तेजू यादव को पकड़ने में वहां के लोग ने हमारी मदद की और जानकारी प्राप्त कराया जिससे हमें यह सफलता हासिल हुआ जिस पर अलग-अलग अपराधिक दर्ज हो और जिससे लोग भी परेशान हो क्योंकि वह गुंडागर्दी में उत्तर उठा था यानी हत्याकांड मार पीट कहीं पर भी लूट में डकैती कर डकैती कर लेना यह उसके लिए आम बात थी जिससे लोग परेशान हो गए थे और जितना खुशी लोगों में है कि एक बहुत बड़ा अपराधी अब हो गई है तो पुलिस इसके साथ वही नया वही कार्रवाई करेगी जो इसके साथ धारा लगना चाहिए ।
तेजू यादव को नवादा में कैसे गिरफ्तार किया गया
तेजू यादव को नवादा में कैसे गिरफ्तार किया गया तो आपको हम बता दें की जमीन नापी के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना से यानी वहां के लोग ने तेजू यादव की खबर पुलिस को पहुंचाई जिससे गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने छापामारी डाली और जिसमे यू एस ए ( USA ) पिस्टल के साथ तेजू यादव को पकड़ लिया लेकिन वह फीर फिराने लगा फिर उसने अलग-अलग अपनी कार्रवाई में उसने हर वह कांड जो किया था जो उसने एक-एक अपराधी किया था वह सब उसने कबूल किया कि हां हमने डकैती की यह तेरा अपराधिक उसके सामने लाया गया तो सब ने उसने कबूल किया डकैती मारपीट और कई ऐसे ।
अरवल भोजपुर के लोगो में खुशी की लहर दौड़ उठी क्योंकि वहां के लोग काफी हद तक पारीशान होगये थे जिसे पोलिस के हवाले होने पर खुशी की लहर दौड़ गई । भोजपुर थाना के लिए भी बहुत बड़ी सफ़लता है।
bihar news me ye bhi padhe E sharam card payment check ई श्रम कार्ड फूल जानकारी अररिया: अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बधाई देने पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल