Neet Exam पेपर लीक मामले में राहुल गांधी ने स्टूडेंट्स से बात करते हुए सरकार से बड़ी मांग कर दी
राहुल गांधी ने आपने सोशल मीडिया ट्विटर और यूट्यूब पर शेयर की है यह बयान
Neet UG exam 2024 परीक्षा लीक में राहुल गांधी ने क्या कहा। रा हुल गांधी ने नीट पेपर लीक में 24 लाख का स्टूडेंट को सहारा देते हुए उन्होंने कहा कि हम संसद से लेकर सड़क तक जहां भी नीट के स्टूडेंट्स है विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं हम उनके साथ है।
नीट परीक्षा के बारे में यह भी पढ़े नीट परीक्षा के बारे में यह भी पढ़े
स्टूडेंट है उनके लिए हम साथ खड़े हैं जहां भी वह सड़क पर हैं या फिर वह संसद में है और साथ देने के लिए कहा क्योंकि विरोध बहुत जोर शोर से हो रही है नीट परीक्षा के लिए लिख मामले में और बिहार में इसकी और भी ज्यादा चिंता जनित मामले सामने आए हैं जिससे काफी दुखद भी है क्योंकि इसमें बहुत सारे बच्चे परेशान भी है इतनी मेहनत करते हैं और इस तरह के मामले पर जाएंगे तो निहायत सी यह बात जाहिर होती है कि सरकार पर सीधा रोक आता है कि यह अगर छोटे-छोटे गैंग को भी अगर रोक नहीं सकते उनको पकड़ नहीं सकते तो इसमें फिर हिंदुस्तान का भी पूरे बच्चों का भी एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना चोर हो जाता है पूरे फैमिली निराश हो जाती है
राहुल गांधी का कहना है कि पिछले 7 सालों में 70 बार पेपर लीक हुआ है
राहुल गांधी का कहना है कि पिछले 7 सालों में 70 बार पेपर लीक हुआ है जिससे काफी बच्चों का नुकसान हुआ है जिसमें पूरे हिंदुस्तान का नुकसान हुआ है और यह सीधा निशाना साथ थे हुए सत्ता पर बैठे सरकार पर यानी मोदी बीजेपी सरकार पर यह निशान चाहते हुए कह रहे हैं कि 70 बार पेपर लीक हुआ है पिछले 7 सालों में यह निहायत गंभीर सवाल है सरकार से उन्होंने यह बयान अपने ट्विटर हैंडल पर और सोशल मीडिया के और भी अकाउंट पर शेयर किया है
राहुल गांधी ने बजाते स्टूडेंट नीट के स्टूडेंट से बैठ कर बातचीत
राहुल गांधी ने बजाते स्टूडेंट नीट के स्टूडेंट से बैठ कर बातचीत की जिन्होंने नीट के स्टूडेंट ने अपना-अपना सवाल और जवाब रखा जिसमें जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि 24 लाख स्टूडेंट के साथ जो खिलवाड़ हुआ है नीट के स्टूडेंट्स ने कहा कि 24 लाख सिर्फ स्टूडेंट का ही नुकसान नहीं हो बल्कि पूरी ऑल फैमिली के नुकसान हुआ है और मेरे जितने भी उन्होंने कहा कि नीट में जितने भी हम विरोध कर रहे हैं हमारे सोशल मीडिया से और जहां से भी वह सब चीज डिलीट की जा रही है तो राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप क्लेरिटी से अगर आप डट गए तो आपको कोई भी पहचान नहीं सकता पूरी सरकार हिल जाएगी आप पूरी सरकार को हिला सकते हैं अपने वह ताकत है तो आप जम रहे और अपने विरोध करते रहें आपको जरूर आपकी मांग पूरी होगी ।
सारांश
इस लेख का मकसद यह है कि Neet परीक्षार्थियों तक नीट के स्टूडेंट तक हम अपनी बात पहुंच सके उनको जो जानकारी पहुंच सके कि आज जो नेता है जो हमारे लीडर है वह क्या कर रहे हैं हमारे लिए और भी जो मेरा कोई यह मकसद नहीं है कि कोई खास करके सरकार पर निशाना साधना लेकिन जो सवाल और जो जवाब है जिसके लिए जो हक बनता है वह हक तो पूरी मिलनी चाहिए नीट के वाकई जहां पर 24 लाख लोग स्टूडेंट जहां पर बैठते हो और वहां पर लॉटरी लगी हुई हो और यह हो कि कोई ज्यादा नंबर बिना पढ़े लिखे लेते आता है कि हम तुमको लेते आएंगे इतना पैसा दे दो तो यह निहायत से गली जाना और निहायत घटिया चीज है जिससे हमें विरोध करना ही चाहिए तो नीट के परीक्षा जम रहे नेट के स्टूडेंट लोग जितने हैं जम रहे हैं और अपनी बात रखें और बजाते मांग करें आने वाली नस्ल के लिए बहुत बड़ा सबक होगा और जितने भी हमारे जो डॉक्टर बन रहे हैं वह नाम के नहीं रहेंगे बस आपसे वह काम के भी रहेंगे यानी उनको ऐसा नहीं है कि बहुत सारे लोग एमबीबीएस डॉक्टर बन जाते हैं लेकिन उनको सी तक देना नहीं आता तो वैसे डॉक्टर नहीं बनेंगे बजाते एक पढ़ लिखकर और एक प्रैक्टिकल पूरी तरह से सीख सकेंगे जिससे हमारे पूरे देश के लोगों हमारे देश के लोगों का सही भला हो पाएगा ।