Neet UG Re exam Full details in hindi नीट यूजी परीक्षा का रद्द होना अब तय हैं
कुल मिलाकर शिक्षा मंत्रालय के विकल्पों के अनुसार स्पष्ट होता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी फिलहाल किसी भी प्रकार का अंतिम फैसला या निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन जो संकेत या जानकारी है उसके अनुसार शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि मुद्दे को ज्यादा लंबे खींचने का अब ज्यादा मतलब नहीं है इससे उनकी साख पर सवाल उठ रहे हैं और साख भी खराब हो रही है एनटीए अभी हाल ही में ग्रेस मार्क्स पाने के बाद 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा करने का विकल्प दिया है लेकिन परीक्षा को लेकर संदेह के बदले उठने लगे हैं और यह लगातार उठेंगे तो ऐसी स्थिति में पुनः एग्जाम सभी छात्रों का फिर से आयोजित होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के रवैया से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान काफी नाराज दिख रहे हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के रवैया से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान काफी नाराज दिख रहे हैं।मंत्रालय से जुड़ी सूत्रों की यहां पर माना जाए तो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के रवैया से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। उनका यह मानना है कि एनटीए को परीक्षा को लेकर जिस तरह पारदर्शिता रखना चाहिए था उस तरह एनटीए पारदर्शिता नहीं रखा है अब एनटीए के ऊपर सुप्रीम कोर्ट तो खफा है ही और लगातार तल्ख टिप्पड़ी की गई है लेकिन शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से भी अब तल्ख टिप्पड़ी की जा रही है।
नीट एग्जाम 2024 में बिहार के गया जिला की इशिका ने सफलता प्राप्त की
एनटीए के अधिकारियों पर गिरेगी बोरा संकेत
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जो अधिकारी हैं उन पर संकेत गिरना तय माना जा रहा है जैसे कि 8 जुलाई को नीट यूजी मामले की सुनवाई होने जा रही है। NTA के DG पर मामले में बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से यह सख्त रूप अपनाते भी कहा गया कि अगर एनटीए की थोड़ी सी भी इसमें गड़बड़ी मिली तो हम उन्हें पूरी तरह से जवाबदेह बनाएंगे और इसमें जो भी सम्मिलित होगा उसे हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे।
NDTV Report ( https://ndtv.in/career/neet-2024-re-exam-on-june-23-score-cards-of-1563-candidates-cancelled-admit-card-till-this-date-updates-5915113 )
शिक्षा मंत्रालय से जुड़े उच्च पद के जो सूत्र हैं नीट यूजी परीक्षा में शामिल छात्रों की ओर से धांधली को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं छात्रों के हितों में ध्यान रखते हुए अन्य विकल्पों पर भी शिक्षा मंत्रालय में मंथन चल रहा है जिसमें एक ऐसा मंथन है जो कि यह छात्रों को खुश करने वाली खबर हो सकती है पुनः परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर जैसे की भी अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 1563 कैंडिडेट्स के ग्रेस मार्क्स कैंसिल करते हुए 23 जून को उनकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और 30 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा हालांकि छात्र इस पक्ष में नहीं है और पूरा एग्जाम निरस्त करने की मांग कर रहे है दोबारा एग्जाम कराए जाने की छात्र मांग कर रहे हैं।
Neet UG exam के बारे में यह भी पढ़े। https://tazabihar.com/नीट-एग्जाम-2024-में-इशिका-ने-सफ/