JBL Live Beam 3
JBL ने भारत में अपने Earbuds को लॉन्च किया है, जिसका नाम JBL Live Beam 3 है. यह प्रोडक्ट अन्य प्रोडक्ट से अलग है क्योंकि इसमें एक छोटा का टच कलर डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले का साइज 1.45 Inch का है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और साउंड क्वालिटी के बारे में जानते हैं.
JBL Live Beam 3 की खासियतों की बात करें तो
इन बड्स को कंपनी 6 माइक्रोफोन के साथ ला रही है। कंपनी का दावा है कि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर का इस्तेमाल न होने पर बड्स का कुल 48 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- वहीं, एएनसी फीचर का इस्तेमाल करने पर बड्स 40 घंटों को प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।
- इन बड्स में स्पीड चार्ज टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है। कंपनी का कहना है कि बड्स 15 मिनट की चार्जिंग पर 4 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। बड्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं।
- JBL Live Beam 3 बड्स जेबीएल के सिग्नेचर साउंड के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं। इन बड्स की खास बात ये है कि ऑडियो डिवाइस कस्टमाइजेबल स्मार्टकेस के साथ आता है।
- कंपनी जेबीएल स्पेटियल साउंड को कंट्रोल, म्यूजिक और कॉल मैनेज करने स्क्रीनसेवर को पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है।
JBL ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को और बढ़ा दिया है. उन्होंने नए JBL Live Beam 3 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इन ईयरबड्स के साथ एक स्मार्ट चार्जिंग केस भी मिलता है, जिससे आप ईयरबड्स के ज्यादातर फीचर्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि neodymium drivers की मदद से ये JBL Live Beam 3 बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. ये वायरलेस ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चल सकते हैं.
Amazon वर्तमान में एक 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन पेश कर रहा है। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा फुल स्वाइप या EMI ट्रांजेक्शन पर 5-10% तक का एक्स्ट्रा कैशबैक हासिल किया जा सकता है।
JBL Live Beam 3 ईयरबड्स ऑफिशियल वेबसाइट पर 24,999 रुपये में लिस्टेड हैं. जबकि Amazon पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जहां 13,999 रुपये लिस्टेड है. यह इयरबड्स ब्लू, सिल्वर, ब्लैक कलर में आते हैं.
टच स्क्रीन के साथ आया JBL Earbuds, बेहद अनोखे हैं
ये वायरलेस बड्स काफी समय तक आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। आप के कानो में दर्द नही होगा लेकीन आप अगर ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे तो इसका आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है क्यूं के जैसे हम ज़्यादा देर तक मोबाइल फोन इस्तेमाल करती है तो इसका असर सीधे हमारी आंखों और दिमाग़ दोनो थक जाते हैं उसी तरह कान ज़्यादा सुनेंगे तो इसका असर सीधे हमारी कानो पर पड़ेगा।