Site icon Taza Bihar

जमुई डॉक्टर पर हमले के 9 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Table of Contents

Toggle

जमुई की खबर बिहार राज्य के जमुई में डॉक्टर पर किया गया हमला जमुई की

9 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं आ पाई यानी अस्पताल में क्लीनिक में जो मारधाड़ टूटफोड़ किया गया उन लोगों के उन लोगों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई पुलिस अभी तक उनके हाथ खाली है और उनको पकड़ने से अजीज हैं और डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है सारी सेवाएं बंद कर दी है और मरीज उनके वजह से यानी जो डॉक्टर लोग नहीं बैठ पा रहे हैं अपने अस्पताल में उसकी वजह से काफी मशक्कत और परेशानी उठाने पड़ रही है मरीजों को
taza bihar news jamui

आईएमए ने सदर अस्पताल में बैठक के दौरान ओपीडी सेवा बंद

जमुई की सदर अस्पताल में बैठक के दौरान सारे डॉक्टरों ने एक ही फैसला किया कि हम जब तक पुलिस पूरी तरह से करवाई कड़ी नहीं करेगी तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे और हम अपना काम रोक लेंगे इससे काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है मरीजों को क्योंकि जो लोग मरीज आ रहे हैं उनको डॉक्टर ही नहीं मिल पा रहे हैं जब डॉक्टर नहीं मिलेंगे तो मरीज ठीक कैसे होंगे और इसकी वजह से काफी लोग जमुई के परेशान हाल हैं वहां के लोग

यह घटना 28 मई को देर रात निधि क्लिनिक में सुधा के मौत के बाद यह घटना हुई

क्लीनिक में तोड़फोड़ किया गया और परशुधा की मौत के बाद वहां जमुई के सदर अस्पताल में पूरी तरह से हड़कंप मच गया जिस किसी तरह तो वहां पर शांत कर दिया गया लोगों को लेकिन वहां पर डॉक्टर पर काफी हमले किए गए जिस डॉक्टर लोग पुलिस अधिकार मांग रहे हैं कि मुझे न्याय दो

डॉ मनीष कुमार के साथ मारपीट किया गया मनीष कुमार को काफी चोट पहुंचाई गई जो जो परशुधा की मौत के बाद यह घटना काफी तेज हो गई थी और इसकी वजह से डॉक्टर मनीष कुमार के ऊपर हाथ उठाई गई हाथापाई की गई तोड़फोड़ किया यह घटना 28 मई को है और आज 9 दिन हो गए हैं सदर अस्पताल अभी तक बंद है वहां पर डॉक्टर लोग हड़ताल किए हुए हैं कि मुझे जब तक पुलिस उन लोगों को खोज कर नहीं ले आई तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे और हम इसी तरह अपने काम को रोक लेंगे

taza bihar ki fact khabar      

ye bhi padhe https://tazabihar.com/शेरघाटी-मानक-से-अधिक-बालू/

https://tazabihar.com/नीट-एग्जाम-2024-में-इशिका-ने-सफ/

Exit mobile version