अरवल सरौति गांव में बिजली की करंट से
अरवल सरौति गांव में बिजली की करंट से एक ही परिवार के चार लोग जख्मी सदर अस्पताल में कराया गया इलाज रामपुर थाना क्षेत्र के सरौती गांव में अधिक गर्मी की वजह से पंखा के तार के चपेट में आने से सोनी देवी और रानी देवी समेत अन्य लोग जख्मी हो गए ।
यह हादसा कैसे हुआ
गर्मी के वक्त फैन और कूलर चलाता ही है तो विद्युत बिजली की करंट से एक ही परिवार के लोग यानी एक ही जगह पर पंखा चल रही थी उसी में कहीं पर तार छूटा हुआ था इसकी वजह से यह हादसा हुआ।
सोनी देवी और रानी देवी का इलाज।
सोनी देवी और रानी देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है जहां पर डॉक्टर लोग अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं उनके घर वालों को ठीक करने की और लगभग ठीक भी हो गए हैं डॉक्टर लोग कुछ दिन रुकने को लिए रुकने के लिए अस्पताल ही में कहे हैं और फिर उसके बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा ।
यह निहायत दुखद खबर है
जिसमें कदर गर्मी अपनी तड़प दिख रही है और पंखे की चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो रहे हैं बजाते मौत के शिकार हो रहे हैं और यह सारे बिहार में ही सिर्फ नहीं की गर्मी बहुत ज्यादा है बहुत हिंदुस्तान के पूरे भारत में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है इसके चपेट में कई लोग बच्चे बूढ़े जवान बहुत सारे लोग आ रहे हैं और मौत भी और जख्मी हो रहे हैं तो यह निहायत दुखद है क्योंकि पंखा चलता ही है गर्मी में पंखा कूलर यह सारी चीज उसे होते ही हैं इस्तेमाल करने वाली चीज है तो इसमें कहीं लगी रहती है और जिसकी चपेट में कई लोग बच्चे जवान बूढ़े आ सकते हैं और आ ही जाते हैं और जिसकी वजह से फिर जख्मीहो जाते हैं ।
Taza Bihar news Arwal jila ki khabar